Showing posts with label India planned Prithvi missile attack on Pak. Show all posts
Showing posts with label India planned Prithvi missile attack on Pak. Show all posts

क्या इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनन्दन को छुड़ाने के लिए भारत करने वाला था पाकिस्तान पर पृथ्वी मिसाइलों से हमला ?

क्या इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनन्दन को छुड़ाने के लिए भारत करने वाला था पाकिस्तान पर पृथ्वी मिसाइलों से हमला ?

27 फरवरी, 2019 को बालाकोट स्ट्राइक के बाद, भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनन्दन के फाइटर जेट को एक पाकिस्तानी जेट ने हवाई डॉगफाइट में मार गिराया था, जिसके बाद उसे पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था।

रिपोर्ट में ये बात सामने आई है की, तत्कालीन रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के चीफ अनिल धस्माना ने अपने पाकिस्तानी काउंटरपार्ट लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर अहमद शाह, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को एक फोन कॉल किया था, जिसमें अभिन्दन की फ़ौरन रिहाई की बात कही गई थी।

फोन कॉल के दौरान, उन्होंने पाकिस्तानी इन्तेलिगेंस चीफ को धमकी देते हुए कहा था कि अगर भारतीय पायलट को कोई नुकसान पहुँचाया गया तो भारत अपने खतरनाक से खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेगा।

नई दिल्ली ने तब अपनी सेना को आर्डर दिया था कि वह मोबाइल पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइल बैटरियों को राजस्थान में पाकिस्तान के खिलाफ तैनात करें और अगर अभिनन्दन को रिहा नहीं किया जाता तो पाकिस्तान के खिलाफ इन मिसाइलों को इस्तेमाल करें, इस फैसले के ठीक 60 घंटों के बाद विंग कमांडर अभिन्दन वर्थमान को रिहा कर दिया गया था।

अब सवाल ये है की भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमले के लिए पृथ्वी मिसाइलों को ही क्यों चुना ?

पृथ्वी मिसाइल DRDO द्वारा बनाया गया सरफेस टू सरफेस कम दूरी का टैक्टिकल मिसाइल है, पृथ्वी 1 और पृथ्वी 2 पहले से ही इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के साथ सेवा में हैं वहीँ पृथ्वी 3 अभी अंडरडेवलपमेंट है।

पृथ्वी 1 हज़ार किलोग्राम के वारहेड के साथ 150 किलोमीटर की रेंज में करीब एक चौथाई पाकिस्तान को तबाहो बर्बाद करने की ताक़त रखता है, वहीँ पृथ्वी-2 की रेंज 250 किलोमीटर है जो 500 से 700 किलोग्राम वारहेड के साथ आधे पाकिस्तान को एक ही झटके मे साफ करने की ताक़त रखता है। 

हालांकि भारत ने हाल के दिनों में इनमें से किसी भी मिसाइल का इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन बालाकोट के बाद के हालात को देखते हुए भारत को अपना रुख बदलना पड़ा। जब हमारे पायलट को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया, तो यह सुनिश्चित करना बेहद जरुरी था कि उसे कोई नुकसान न पहुंचे।

IAC-2 Soon, Akash Prime Test, Tapas user evaluation trials

User evaluation trials of India's TAPAS UAV has started India's Tactical Airborne Platform for Aerial Surveillance (TAPAS), medium...

Popular Posts